UPSC Result 2025: गोंडा के नवनीत ने पांचवे प्रयास में क्रैक किया यूपीएससी, हासिल की 436वीं रैंक

 

गोंडा जिले के नवनीत मिश्रा ने यूपीएससी की परीक्षा में 436वीं रैंक हासिल की। उनके भाई अश्विनी ने बताया कि वह 2020 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे।

गोंडा जिले के पंतनगर मोहल्ला निवासी नवनीत मिश्रा ने संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में 436वीं रैंक प्राप्त कर परिजनों सहित जनपद का मान बढ़ाया है। नवनीत के बड़े भाई अश्वनी मिश्रा ने बताया कि चार भाईयों में सबसे छोटे नवनीत 2020 से दिल्ली में रहकर तैयारी कर रहे थे और पांचवें प्रयास में सफलता हासिल की है।

उन्होंने बताया कि नवनीत की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा जिले के सिटी मांटेसरी स्कूल से हुई। वहीं, आईआईटी मुंबई से बीटेक किया। एक साल बायो फार्मा कंपनी में नौकरी करने के बाद 2022 में इंडियन कार्पोरेट लॉ सर्विसेस (आईसीएलएस) में चयनित हुए।

उन्होंने बताया कि नवनीत आईसीएलएस में ट्रेनिंग पर है। नवनीत के बड़े भाई रामानुज मिश्रा जवाहर नवोदय विद्यालय अलीगढ़ में शिक्षक हैं। दूसरे नंबर पर अश्वनी मिश्रा पीसीएस की तैयारी कर रहे हैं। जबकि तीसरे नंबर के भाई आलोक मिश्रा बहराइच के नानपारा में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक हैं। पिता नागेंद्र प्रसाद मिश्रा सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर हैं। माता भागवती मिश्रा गृहिणी हैं। नवनीत का पैतृक निवास करनैलगंज के मुंडेरवा में है।

Comments

Popular posts from this blog

UPSC CSE Topper List 2024 : यहां देखें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉपर लिस्ट

हिंदी मीडियम से UPSC क्लियर कर IAS बने रवि कुमार सिहाग, इंग्लिश लैंग्वेज के बारे में कही ये बात

प्रयागराज की शक्ति दुबे टॉपर, टॉप 5 में 3 लड़कियां; मेरिट में 1009 कैंडिडेट्स